नई दिल्ली: महाराष्ट्र से कांग्रेस के संसद हुसैन दलवाई भगवान राम वाले अपने बयान पर माफी मांगी है. दलवाई ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो गलत था, और वह माफी मांगते हैं. बता दें कि तीन तलाक बिल पर बयान देते हुए कहा था कि हमारे समाज में पुरुष वर्ग का महिलाओं पर वर्चस्व है. उन्होंने आगे कहा था कि श्रीरामचंद्र जी ने भी एक बार शक करते हुए अपनी पत्नी सीता जी को छोड़ दिया था. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था.
बहरहाल, दलवाई ने माफी मांगते हुए कहा है कि अगर वह किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं चाहते थे. उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और वह इसके लिए माफी मांगते हैं.
What I said is wrong,have apologised. Didn't want to hurt sentiments. It's being intentionally politicised. Why should R Gandhi apologise when I said that?: H Dalwai,Congress on his remark'Women treated unfairly in all communities.Even Ram ji once left Sita ji after doubting her' pic.twitter.com/kX93ztfNMK
— ANI (@ANI) August 10, 2018
बता दें कि हुसैन दलवाई कांग्रेस के राज्य सभा सांसद है. उन्होंने शुक्रवार सुबह तीन तलाक के विषय में कहा था कि हर धर्म में पुरुषों का वर्चस्व है तो ऐसे में इस्लाम पर ही सवाल क्यों? उन्होंने यह भी कहा था कि हर धर्म में ऐसा बदलाव होना चाहिए.