Kolkata Shocker: 10 लाख रूपए में पति की किडनी बेचकर महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, हावड़ा जिले की घटना से सकते में परिजन
Credit-(Pixabay)

हावड़ा, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक महिला ने अपने पति को बेटी की पढ़ाई के लिए किडनी बेचने की सलाह दी और पत्नी ने 10 लाख रूपए में किडनी बेच दी. इसके बाद महिला पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित पति के परिवार के लोगों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित के परिजनों ने शिकायत में कहा है कि महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. वह कहती थी कि उसे पैसों की जरूरत है ताकि उसकी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला मिल सके.ये भी पढ़े:Delhi Kidney Transplant Racket: किडनी को 5 लाख में खरीदकर 25 लाख में बेचते थे; ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा- VIDEO

पत्नी पर विश्वास करके पति ने दान की किडनी

शिकायत के मुताबिक़ महिला पिछले एक साल से पति पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. 12 साल की बेटी को अच्छी स्कूल में एडमिशन मिले, ऐसा वह हमेशा कहती थी, पत्नी पर विश्वास करके पति ने भी ऑपरेशन कर किडनी दान करने की हामी भर दी. इसके बाद महिला ने किडनी लेनेवाले लोगों के साथ 10 लाख रूपए में सौदा किया. पिछले महीने पीड़ित शख्स का ऑपरेशन किया गया और लेकिन पीड़ित की पत्नी पैसे लेकर फरार हो गई.

पीड़ित पति का बयान

पीड़ित पति का कहना है की ' एक दिन वह घर से निकल गई और इसके बाद घर नहीं लौटी, इसके बाद मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रूपए और बाकी सामान गायब था. इसके बाद महिला को पहचान के लोगों की मदद से खोजा गया. महिला अपने प्रेमी के साथ कोलकाता के बैरकपुर में रहती थी. बताया जा रहा है कि फेसबुक पर संपर्क होने के बाद पिछले एक साल से व्यक्ति के साथ महिला के प्रेम संबंध थे. जब पति, बच्ची और अपनी मां के साथ पति पत्नी को लेने पहुंचा तो महिला ने आने के लिए मना कर दिया. महिला का कहना है कि वह केवल बचत के पैसे लेकर ही घर से निकली थी. इस मामले में पुलिस का कहना है की किसी भी तरह की जांच शुरू करने से पहले वे महिला और उसके प्रेमी की जांच करेंगे.