राजकोट: जूनागढ़ में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने उनकी शादी नहीं की और सेक्स में पूरी तरह से दिलचस्पी नहीं ली.
महिला थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी सास का नाम भी लिया है. शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2022 में पोरबंदर में दोनों की शादी हुई थी. शादी के दो हफ्तों के भीतर ही उसे एहसास हुआ कि उसके पति को शारीरिक संबंधों में कोई दिलचस्पी नहीं है. उसने आरोप लगाया कि जब भी उसने अंतरंग होने की कोशिश की तो वह हमेशा दूर हो गया. ये भी पढ़ें- Divorce For Denying Sex: हाई कोर्ट ने पति के सेक्स करने से मना करने के आधार पर महिला को तलाक दे दिया
महिला का आरोप है कि उसके पति ने निकाह करने में नाकाम रहकर उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया. महिला ने कहा कि जब उसने अपने पति के इस व्यवहार की जानकारी ससुराल वालों को दी तो उन्होंने उसे फटकार लगाई और इस विषय पर अब और चर्चा नहीं करने को कहा. जब उसके पति को पता चला कि उसने अपने माता-पिता को बताया है, तो उसने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास दहेज की मांग कर रही थी और यह कहकर उसे ताना मार रही थी कि उसके पिता ने उसे शादी के तोहफे के रूप में स्क्रैप दिया था. एक बार उस पर उसकी सास ने 200 रुपये चुराने का भी आरोप लगाया था और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी. वह अब जूनागढ़ में अपने माता-पिता के घर में रह रही है.