VIDEO: घर बेचने से इनकार करने पर हैवान बने बाप बेटे, महिला की डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या, आगरा की भयावह घटना

आगरा के ट्रांस यमुना के श्याम विहार कॉलोनी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर मकान बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने और पति ने महिला की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी.

Credit-(X,@News1IndiaTweet)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के ट्रांस यमुना के श्याम विहार कॉलोनी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर मकान बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने और पति ने महिला की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. खुलेआम गली में पति अपनी पत्नी को पीटता रहा है, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश की नहीं की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है.मृतक महिला का नाम रामा देवी है और महिला के पति का नाम दधीच है और इनके दो बेटे कौशल और मनोज और महिला को तीन बेटियां है. सभी शादीशुदा है. जानकारी के मुताबिक़ एक मकान था, जिसको पति बेचना चाहता था, जबकि पत्नी बेचने का विरोध कर रही थी. इसी वजह से दोनों का आएं दिन विवाद होता रहता था. ये भी पढ़े:Agra Shocker: आगरा की कातिल मां, देवर के साथ था अवैध संबंध, बेटे ने देख लिया तो दोनों ने मिलकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

पति ने की पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या 

रविवार सुबह जब महिला अपना सामान लेने पहुंची तो उसका पति और बेटे मनोज से विवाद हो गया. बताया जा रहा है की विवाद के बाद पति और बेटे ने रामा देवी को बेरहमी से पीटा. जब महिला जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो पति भी उसके पीछे भागा और उसको पीटता रहा. कई देर तक वो महिला को पीटता रहा, लेकिन इस दौरान मौजूद लोगों में से किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.

इसके बाद महिला का एक बेटा पहुंचा और उसने कुछ लोगों की मदद से घायल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी का कहना है कि एमएम गेट थाने से मेमो आने के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Share Now

\