गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोविड का उछाल रविवार को भी जारी रहा और यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 2,401 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद अब जिले में कुल मिलाकर 81,725 कोरोना मामले हो गए हैं, जबकि दो और मौतों के साथ संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 378 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कुल मामलों में से 69,151 लोगों ने वायरस से निजात पा ली है, जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,196 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 11,423 लोग घरों में आइसोलेट हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 378 में से 29 मौतें कॉम्बिडिटी के कारण हुईं और बाकी की 87 मौतें कॉमरेडिटीज के बिना हुईं. गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. यह भी पढ़े: गुरुग्राम में 1 दिन में अब तक के सबसे अधिक 1,434 कोरोना मामले आये सामने
यादव ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिले में कोविड परीक्षण में वृद्धि की गई है. विभाग एक दिन में 10,000 से अधिक परीक्षण कर रहा है, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीआरसी टेस्ट दोनों शामिल हैं। मरीजों का इलाज उनके लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है।