Assembly Polls 2023: पांच में से कितने राज्यों में जीत रही है BJP? नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा | VIDEO

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं जबकि छत्तीसगढ़ में एक फेज के वोट डाले जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.

Assembly Polls 2023: पांच में से कितने राज्यों में जीत रही है BJP? नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा | VIDEO
Nitin Gadkari (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं जबकि छत्तीसगढ़ में एक फेज के वोट डाले जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को नागपुर में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) निश्चित रूप से पांच में से तीन राज्यों में जीत दर्ज करेगी.

नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से 5 में से 3 राज्यों में जीत हासिल करने जा रहे हैं. मिजोरम में हमारी संख्या बढ़ेगी और तेलंगाना में हमें जीत मिलेगी. मुझे विश्वास है कि हम 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीतने जा रहे हैं…शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 वर्षों में किए गए अच्छे काम और पिछले 10 वर्षों में PM मोदी के नेतृत्व में किए गए काम के कारण, हम निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में जीतेंगे.’

इन राज्यों में बीजेपी की होगी जीत

छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन

परासिया में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति डेहरिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किआ. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से अनुमति मिलने के बाद छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जो 140 की रफ्तार पर भागेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का यह चुनाव आप सबके भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का तूफान: राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार करने विदिशा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 150 सीट से जिताने का काम करेगी. इसका सबसे बड़ा कारण है कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर BJP के नेताओं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपये देकर विधायकों को खरीद कर आपके साथ धोखा किया.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली जिम्मेदारी किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की रक्षा करना है. इसलिए हमारा आपसे जो वादा है, वह किसानों का कर्ज माफ करना है.


संबंधित खबरें

Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, अगले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर

हम घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे... आदमपुर एयरबेस से गरजे PM मोदी

Operation Sindoor: पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, भारत के हमले में मारे गए 11 सैनिक, 78 हुए घायल

PM Modi Addresses Soldiers LIVE: 'पाकिस्तान की साजिश और हिम्मत दोनों को तोड़ा': पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ की, पड़ोसी मुल्क को दी चेतावनी (Watch Video)

\