Netaji Express: हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर रखा गया नेताजी एक्सप्रेस, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताई ये वजह
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' कर दिया गया है.
नई दिल्ली, 20 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' कर दिया गया है. गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचा दिया है. मैं 'नेताजी एक्सप्रेस' के साथ उनकी जयंती को मनाने के लिए रोमांचति हूं."
जब केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि हर साल 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा, इसके बाद ही 19 जनवरी को ट्रेन के नाम को बदलने का आदेश पारित किया गया. यह भी पढ़ें : कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 6 यात्री घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस अवसर पर 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) जाने वाले हैं.