Massive Fire On Mumbai-Pune Highway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, टैंकर में आग लगने से दो की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की दोपहर हुए भीषण हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। केमिकल टैंकर के पलटने के बाद उसमें लगी आग से दो लोगों ने दम तोड़ दिया
पुणे, 13 जून: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की दोपहर हुए भीषण हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. केमिकल टैंकर के पलटने के बाद उसमें लगी आग से दो लोगों ने दम तोड़ दिया और दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा लोनावाला के घाट सेक्शन के नजदीक पुल पर हुआ जिसके चलते एक्सप्रेसवे के मुंबई जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. यह भी पढ़े: Fire Broke Out at Mohammed Ali Road: मुंबई के मोहम्मद अली रोड इलाके में दुकान में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी (Watch Video)
टैंकर के पलटने से सड़क पर सैकड़ों लीटर केमिकल फैल गया जिससे दूसरी गाड़ियों के सड़क पर फिसलने और अन्य दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया हादसे के बाद टैंकर में लगी आग को दूर से देखा जा सकता था.
Video
आग की लपटें हवा में करीब 15 से 16 मीटर तक उठती देखी गई. चश्मदीदों के मुताबिक हादसे में कम से कम दो लोगों की जान चली गई. जिसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी इस घटना के बाद राजमार्ग अधिकारियों ने मुंबई की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को लोनावाला बाइपास से डायवर्ट कर दिया. जबकि, पुणे की तरफ जाने वाली ट्रैफिक में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई.