Holi Special trains: होली पर भारतीय रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे ने होली पर कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. होली का त्योहार मनाने के लिए लोग नौकरी से छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं. इस बार होली 20 और 21मार्च को है. देश के कई राज्यों में होली का त्यौहार बहुत ही धूम- धाम से मनाया जाता है...

इंडियन रेलवे (photo credit-file photo)

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने होली पर कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. होली का त्योहार मनाने के लिए लोग नौकरी से छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं. इस बार होली 20 और 21मार्च को है. देश के कई राज्यों में होली का त्यौहार बहुत ही धूम- धाम से मनाया जाता है. ये स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों से चलेंगी. अगर आप होली के लिए घर जाना चाहते हैं तो अभी से टिकट बुक करा लें. ट्रेन नंबर  04414, 12 से 21 मार्च को आनंद विहार से लखनऊ के बिच सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरूवार चलेगी. ये ट्रेन लखनऊ से 13 मार्च से 22 मार्च तक चलेगी. लखनऊ से ये ट्रेन बुधवार और शुक्रवार चलेगी. आपको बता दें इस ट्रेन में सिर्फ एसी और स्लीपर कोच होंगे.

ट्रेन नंबर 04401 आनंद विहार से जम्मू कटरा के 11 मार्च से 21 मार्च स्पेशल ट्रेन चलेगी. कटरा से ये ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार चलेगी. आपको बता दें इस ट्रेन में सिर्फ एसी डिब्बे ही होंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC वेबसाइट बंद: irctc.co.in पर आज नहीं कर सकेंगे टिकट बुक और कैंसल, यह है वजह

इसके अलावा ट्रेन नंबर 09005 मुंबई सेन्ट्रल से दिल्ली 1 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी. मुंबई सेन्ट्रल से ये ट्रेन हर शुक्रवार चलेगी और दिल्ली से शनिवार को चलेगी. इस ट्रेन में सिर्फ एसी डिब्बे हैं. ये ट्रेन

ट्रेन नंबर 04502, 11 मार्च से 18 मार्च तक हर सोमवार नांगल डैम से लखनऊ की ओर चलेगी और लखनऊ से मंगलवार को निकलेगी. इस ट्रेन में एसी, जनरल और स्लीपर डिब्बे हैं.

ट्रेन नंबर 04998, 10 मार्च से 24 मार्च तक हर रविवार भटिंडा से वाराणसी के लिए चलेगी. 11 मार्च को ये ट्रेन वाराणसी से भटिंडा के लिए वापसी करेगी. इस ट्रेन में एसी के साथ स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे.

ट्रेन नंबर 04612 वैष्णव देवी से वाराणसी के लिए 12 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी के साथ स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे.

ट्रेन नंबर 01477 सेन्ट्रल रेलवे ने पुणे से सावंतवाडी के लिए स्पेशल होली ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन 19 मार्च से चलनी शुरू हो जाएगी. ये रोहा, पनवेल, लोनावला जैसे स्टेशन पर रुकेगी. सावंतवाडी से  पनवेल के लिए ये ट्रेन 20 मार्च को निकलेगी.

ट्रेन नंबर 05101, 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को दिल्ली से छपरा के लिए चलेगी. ये ट्रेन बलियां, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मऊ, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज और मुरादाबाद स्टेशन पर रूकेगी.

ट्रेन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 139 या रेलवे की वेबसाईट www.enquiry.indianrail.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इन ट्रेन्स की टिकट बुकिंग आप www.irctc.co.in वेबसाईट से या फिर रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी कर सकते हैं.

Share Now

\