Himanta Biswa Sarma: 'यौन उत्पीड़न' पीड़िताओं को लेकर राहुल के बयान पर असम के सीएम ने पूछा, 'उन्हें कैसे न्याय मिलेगा'
Himanta Biswa Sarma

नई दिल्ली, 20 मार्च: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को आश्चर्य जताया कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्होंने दावा किया है कि यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं ने उनसे मुलाकात की थी, पीड़िताओं के बारे में विवरण नहीं देंगे तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा. सरमा ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, क्या उन्होंने सीआरपीसी या भारतीय संविधान को नहीं पढ़ा है जो नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को रेखांकित करता है? जब किसी व्यक्ति को किसी अपराध के बारे में पता होता है, तो यह उसका काम होता है कि वह पुलिस को सतर्क करे. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Reply To Delhi Police: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को भेजा 4 पन्नों का जवाब, किस लड़की के साथ हुआ अत्याचार?

असम के सीएम ने अपने राजस्थान के समकक्ष अशोक गहलोत पर भी कटाक्ष किया. सरमा ने कहा, गहलोत बहुत वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सब कुछ पता है. राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया होगा और पुलिस कार्रवाई की निंदा करने का निर्देश दिया होगा और इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं. रविवार को राहुल गांधी के बंगले पर पुलिस की एक टीम के पहुंचने के बाद गहलोत ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की है.