हिमाचल प्रदेश: कार पर कंट्रोल खो बैठी महिला, फिल्मी स्टाइल में शोरूम का शीशा तोड़ते हुए आ पहुंची बाहर, देखें वीडियो
युवती कार से कंट्रोल खो बैठी और फिल्मी स्टाइल में कार शोरूम का शीशा तोड़ते हुए बाहर आ पहुंची. शोरूम के बाहर खड़े लोगों के लिए अच्छी बात रही है कि कोई इस घटना में घायल नहीं हुआ.
शिमला: हिमाचल प्रदेश( Himachal Pradesh) के जिला मंडी में उस समय एक बड़ा हादसा होते- होते बचा गया. जब एक महिला अपने परिवार के साथ कार खरीदने हुंडई (Hyundai) शोरूम (Showroom) गई हुई थी. वहां पर पहुंचने के बाद वह कार को चेक करने के लिए स्टार्ट किया. जिस कार को वह आगे पीछे करना चाहा, लेकिन युवती कार से कंट्रोल खो बैठी और फिल्मी स्टाइल में कार शोरूम का शीशा तोड़ते हुए बाहर आ पहुंची. शोरूम के बाहर खड़े लोगों के लिए अच्छी बात रही है कि कोई इस घटना में घायल नहीं हुआ.
प्राप्त जानकरी के अनुसार सुंदरनगर क्षेत्र का एक परिवार अपनी बेटी के साथ शोरूम में कार देखने के लिए गया था. यहां इस परिवार ने आई-20 कार देखी और इसे देखने के बाद सभी लोग शोरूम से बाहर आ गए. लेकिन लड़की फिर से शोरूम के भीतर आई और कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को स्टार्ट कर दिया. कार स्टार्ट करने के बाद जैसे ही एक्सलरेटर दबाया तो कार चलने लग गई. लेकिन ड्राइविंग सीट पर बैठी लड़की कार को कंट्रोल नहीं कर पाई और कार शोरूम का शीशा तोड़कर बाहर जा पहुंची. आप इस वीडियो देख सकते है कि शोरूम से एक कार कांच को तोड़ते हुए बाहर आ रही. जिसके बाद बाहर खड़े लोग घटना का शिकार ना हो जाए इधर -उधर भागने लगे.
देखें वीडियो
इस हादसे के बाद शोरूम के बाहर खड़ी दो गाडियों को नुकसान हुआ है. शोरूम के जीएम (GM) संदीप शर्मा ने बताया कि शोरूम और कार का जो भी नुकसान हुआ है कंपनी ने महिला से ना लेकर उसकी भरपाई खुद करने का निर्णय लिया है. नुकसान को लेकर उन्होंने आशंका जाहिर की है कि करीब 5 लाख के नुकसान हुआ है.