जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हमले में हिमाचल के सीआरपीएफ कांस्टेबल तिलक राज भी हुए शहीद

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वालों में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कांस्टेबल तिलक राज भी शामिल हैं..

पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Photo Credits: ANI)

शिमला:  जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वालों में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कांस्टेबल तिलक राज भी शामिल हैं. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं. राज (31) अप्रैल 2007 में अर्धसैनिक बल में शामिल हुए थे.

वह अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी और 22 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं. छुट्टी के बाद दो दिन पहले वह ड्यूटी पर लौटे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अपने कैबिनेट मंत्री किशन कपूर और विधायक अर्जुन सिंह को शहीद के घर भेजा है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ बंद से जनजीवन पर पड़ा प्रभाव

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने राज्य की राजधानी में गुरुवार रात एक रात्रिभोज रद्द कर दिया. शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और आतंकवादियों द्वारा कायराना कृत्य करार देते हुए ठाकुर ने कहा कि घटना में शामिल लोगों बख्शा नहीं जाएगा.

Share Now

\