Hijab Controversy: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की शांति की अपील, आज सुनवाई करेगा कर्नाटक हाई कोर्ट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल सहित सभी नेताओं से हिजाब विवाद पर बयान देने से परहेज करने की अपील की. इस विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है.

सीएम बसवराज बोम्मई (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु, 10 फरवरी : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल सहित सभी नेताओं से हिजाब विवाद पर बयान देने से परहेज करने की अपील की. इस विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है. इस बीच, मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ गुरुवार दोपहर मामले की सुनवाई करेगी. उन्होंने कहा, "स्कूल यूनिफॉर्म के मुद्दे को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बाहरी उकसावे पर ध्यान न दें. शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है." सीएम बोम्मई ने कहा, "जब अदालत मामले को देखती है तो हमें संयम बनाए रखना होता है. लोकतंत्र में, हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना होगा. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

शांति होने पर ही समाधान निकाला जा सकता है. मैं फिर से नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर बयान जारी न करें."उन्होंने कहा, "हमें जिम्मेदार होना होगा क्योंकि यह एक ऐसा मामला है जो बच्चों से संबंधित है. हमें संवेदनशील होना चाहिए और अदालत को फैसला करने देना चाहिए."

Share Now

\