उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन के नीचे आई मां-बेटी, दोनों की मौके पर हुई मौत
हाइड्रा क्रेन (Photo Credit- YouTube)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन (Hydra Crane) ने सड़क पार कर रही मां-बेटी को कुचलकर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही क्रेन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, घटना के आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया.

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार निवासी गुलामचंद्र पेशे से ई-रिक्शा चालक है. वह लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन पुरवा में अपनी पत्नी सुनैना देवी (22) और डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी अनीता परिवार के साथ रहते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कार और के बीच हुई जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत और तीन घायल

बताते हैं कि शनिवार सुबह सुनैना किसी काम से घर से निकल कर बच्ची के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी हाथों में मोबाइल फोन और कानों में ईयरफोन लगाए क्रेन चालक तेज रफ्तार से क्रेन लेकर निकला. तेज रफ्तार के कारण क्रेन अनियंत्रित हो गई और मां-बेटी को कुचलती हुई निकल गई, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. राहगीरों ने क्रंन चालक को दौड़कर पकड़ा और घटना की पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने चालक की जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्रेन समेत चालक को गिरफ्तार कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.