Heavy Rain in Dehli: दिल्ली में भारी बारिश से सड़को पर भरा पानी, कई इलाकों में ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट - देखें वीडियो
श की राजधानी दिल्ली कोरोना महामारी को लेकर पहले से ही परेशान थी. इस बीच दिल्ली में सुबह के बाद से हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों की परेशानिया और बढ़ा दी है. हालत यह है कि दिल्ली की सड़को पर पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. इस बीच लोग गाड़ियों से गुजरने वालों लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान होना पद रहा है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह भारी बारिश को लेकर आंशका जताई थी. मौसम विभाग द्वारा आशंका जाहिर करने के कुछ समय बाद से ही दिल्ली में भारी बारिश हो रही है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) कोरोना महामारी को लेकर पहले से ही परेशान थी. इस बीच दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों की परेशानिया और बढ़ा दी है. हालत यह है कि दिल्ली की सड़को पर पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. इस बीच लोग गाड़ियों से गुजरने वालों लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान होना पड़ा रहा है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह भारी बारिश को लेकर आंशका जताई थी. मौसम विभाग द्वारा आशंका जाहिर करने के कुछ समय बाद से ही दिल्ली में भारी बारिश हो रही है.
दिल्ली मे भारी बारिश का हाल यह रहा कि मिंटो पुल अंडरपास में पानी भरने की वजह से वहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ट्रैफिक वहां से डायवर्ट करना पड़ा. वहीं दिल्ली के जनपथ इलाके में भी बारिश की वजह से पानी भर गया. यह भी पढ़े: Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव तो कहीं नजर आई लंबी ट्रैफिक
जनपथ इलाके में पानी भरा:
वहीं कुछ इसी तरफ का हाल दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में देखा गया. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से पानी के बीच से ही गाड़ियों को गुजरना पड़ रहा है.
भारी बारिश के कारण दिल्ली के मेट्रो ब्रिज पर पानी भर गया. तस्वीर में देखा जा रहा है कि कुछ गाड़िया पानी में फंसी हुई हैं. वहीं कुछ गाड़िया पानी के बीच चलती हुई नजर आ रही है. मेट्रो ब्रिज पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम भी दिखा.
दिल्ली में जहां सुबह से बारिश होने से सड़के पानी से भर गई है. वहीं असम, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में किसनों के बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान हुआ है.