मंडी, 21 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग उप-मंडल में हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, थुनाग के उप-मंडलाधिकारी (SDM) ने आज यानी 21 जुलाई 2025 को क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
एसडीएम, श्री रमेश कुमार (HPAS) द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है, जिसके कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया.
इस आदेश के अनुसार, थुनाग उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज पूरी तरह से बंद रहेंगे. सभी संस्थानों के प्रमुखों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
भारी बारिश के मद्देनजर मंडी के थुनाग में सभी शिक्षण संस्थान किए गए बंद , उप मंडलाधिकारी ने दी जानकारी। #himachalnews #himachalweather #mandi #thunag #schoolclosed #rainfall #weatheralert pic.twitter.com/DUD4rOPdZy
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) July 21, 2025
यह फैसला लेने से पहले शिक्षा विभाग के उप-निदेशक (उच्चतर/प्रारंभिक) के साथ भी चर्चा की गई थी. आदेश की एक प्रति उपायुक्त (Deputy Commissioner) मंडी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है, ताकि इस जानकारी का व्यापक रूप से प्रचार हो सके.













QuickLY