दिल्ली-एनसीआर में झ्मजम हुई बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ नई आफत खड़ी हो गई है. दिल्ली के सड़कें तालाब बन चुकी हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है. आम जनता तो छोड़िये वीवीआईपी तक की टेंशन बढ़ गई है. लुटियंस दिल्ली में सांसदों और मंत्रियों के बंगलों में पानी भर गया है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर, प्रोटेम स्पीकर रहे भर्तृहरि महताब, सपा सांसद रामगोपाल यादव, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और नीति आयोग के मेंबर विनोद कुमार पॉल के बंगले में भी जलजमाव देखा गया है. Delhi Rain Video: भारी बारिश से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर पानी में तैरती नजर आई कारें, देखें वीडियो.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर बताया कि उनका पूरा घर एक फुट पानी में डूब गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर के अंदर कालीन और फर्नीचर भी बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "जब मैं सुबह उठा तो पाया कि मेरा पूरा घर एक फुट पानी में डूबा हुआ है - हर कमरा, कालीन और फर्नीचर, यहां तक कि जमीन पर जो कुछ भी था, सब बर्बाद हो गया है."
लुटियंस दिल्ली पानी-पानी
This is the corner just outside my home in Lutyens’ Delhi. Woke up to find my entire home under a foot of water — every room. Carpets and furniture, indeed anything on the ground, ruined. Apparently the storm water drains in the neighbourhood are all clogged so the water had no… pic.twitter.com/mublEqiGqG
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 28, 2024
उन्होंने आगे लिखा, 'जाहिर तौर पर आसपड़ोस में बरसाती पानी की नालियां जाम हो गई हैं, इसलिए पानी को निकलने की कोई जगह नहीं है. लोगों को करंट लगने के डर से सुबह 6 बजे से ही बिजली बंद कर दी. अपने संसद सहयोगियों को जानकारी दी कि मैं नाव के बिना वहां नहीं पहुंच सकता. लेकिन शहर सड़कों से पानी निकालने में कामयाब रहा और मैं समय पर पहुंच गया.'
पानी ही पानी
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging in Lodhi Estate area after incessant heavy rainfall. The area is completely waterlogged and no vehicular movement is possible.
Visuals outside the residence of SP MP Ram Gopal Yadav. Union Ministers and MPs live in this area. pic.twitter.com/l8Bb4fXqo6
— ANI (@ANI) June 28, 2024
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि लोधी एस्टेट इलाके में उनके बंगले के बाहर सड़क जलमग्न हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में यादव के कर्मचारियों को उन्हें कंधों पर उठाकर उनके वाहन तक ले जाते हुए दिखाया गया. उनके स्टाफ के सदस्यों ने मदद की और गोदी में उठाकर कार में बैठाया.
गोद में बैठे सांसद जी
#WATCH | Delhi: SP MP Ram Gopal Yadav being helped by members of his staff and others to his car as the area around his residence is completely inundated.
Visuals from Lodhi Estate area. pic.twitter.com/ytWE7MGbfY
— ANI (@ANI) June 28, 2024
यादव ने कहा, NDMC ने तैयारी नहीं की. बारिश भी देर से हुई. फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं की. अगर नालों की सफाई हो गई होती तो ऐसी स्थिति कभी नहीं बनती. लोधी स्टेट इलाके में नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल जनरल रहते हैं. लेकिन जब पानी भर जाता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है. आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा. मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं., पानी हमारे आवासों में घुस गया है.
ओडिशा से बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब ने कहा, मेरे घर में चारों ओर पानी भरा हुआ था. इसे निकालने की कोशिश की तो मोटर भी खराब हो गई. यह हालात सिर्फ मेरे ही बंगले में नहीं, बल्कि आसपास के सभी बंगलों में एक जैसे देखने को मिले हैं. मेरे घर में पानी घुस गया. ऑफिस में पानी घुस गया. पानी निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए. सरकार किसी की हो. दिल्ली और पूरे देश में बारिश की जरूरत है. बारिश के पानी का भी समाधान जरूरी है. मेरे घर में पूरी रात बिजली गायब रही. गुरुवार रात 11 बिजली गई थी और शुक्रवार सुबह 9 बजे बिजली आई.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर का दृश्य
#WATCH | Visuals from outside the residence of Delhi Water Minister Atishi. The area around her residence is inundated following heavy rainfall. pic.twitter.com/GCs9ec4VpW
— ANI (@ANI) June 28, 2024
एम्स के आसपास भी लबालब हुई सड़कें
#WATCH | Drone visuals around AIIMS in Delhi show the current situation in the area as it remains waterlogged due to incessant heavy rainfall.
(Visuals shot at 10:30 am) pic.twitter.com/GCRpNxJ0vb
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का आवास भी भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है. प्रगति मैदान के सामने मथुरा रोड पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का सरकारी आवास है. यहां उनके घर में भी पानी भर गया है. आवास के बाहर से लेकर अंदर तक पानी भरा है. सामने सड़क भी लबालब है.