उत्तर भारत के कई राज्यों में आफत की बारिश, जानें आपके शहर का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर रविवार शाम खतरे के निशान को पार कर 205.53 मीटर तक पहुंच गया. वहीं सोमवार तक इसके 205.65 मीटर तक पहुंचने तक आशंका व्यक्त की जा रही है
नई दिल्ली. उत्तर भारत के आधे हिस्से में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण भारी बारिश से यमुना और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश और तूफान से अब तक देश भर में बाढ़ से 539 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हथिनी कुंड बैराज से 600,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुनानगर जिले के 30 गांवों और करनाल जिले के 10 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. यमुना नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस लगातार हो रही तेज बारिश ने भी दिल्ली वालों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर रविवार शाम खतरे के निशान को पार कर 205.53 मीटर तक पहुंच गया. वहीं सोमवार तक इसके 205.65 मीटर तक पहुंचने तक आशंका व्यक्त की जा रही है. बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अलावा यूपी और बिहार के कई जिलों में भारी हो रही है. जिसके चलते सूबे की सरकारें अलर्ट हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश में हो रही 24 घंटे बारिश के कारण 12 और लोगों की मौत हो गई. वहीं अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो चार दिनों में बारिश से हादसों में 70 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं गंगा नदी में पानी का लेबल काफी बढ़ गया था.
बिहार - राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण रविवार को एक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने हरियाणा के पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है.
हिमाचल- अचानक आई बाढ़ से दो श्रद्धालुओं के मारे जाने के बाद, हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को किन्नर कैलाश यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.