Heavy Rain in Jamshedpur: जमशेदपुर में भारी बारिश से रेसिडेंशियल स्कूल जलमग्न, 162 बच्चे रात भर छत पर फंसे रहे, प्रशासन ने किया रेस्क्यू

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला अंतर्गत कोवली थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक प्राइवेट रेसिडेंशियल स्कूल में पानी भर गया. इसके कारण यहां हॉस्टल में रहने वाले कुल 162 बच्चे फंस गए.

जमशेदपुर, 29 जून : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला अंतर्गत कोवली थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक प्राइवेट रेसिडेंशियल स्कूल में पानी भर गया. इसके कारण यहां हॉस्टल में रहने वाले कुल 162 बच्चे फंस गए. रविवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने सभी बच्चों को नाव और रस्सियों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है. इसके बाद सभी बच्चों की स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की गई है.

शनिवार देर रात लगातार मूसलाधार बारिश चलते स्थानीय गुड़रा नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. नदी का पानी पांडरशुली गांव में घुसने से यहां स्थित लव कुश इंग्लिश स्कूल का छात्रावास जलमग्न हो गया. स्कूल के छात्रावास में 162 बच्चे सो रहे थे. पानी तेजी से अंदर घुसा तो सभी बच्चों को छत पर शरण लेनी पड़ी. रात भर बच्चे भय और दहशत के माहौल में फंसे रहे. ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी. यह भी पढ़ें : Adilabad Road Accident: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा! हैदराबाद से अमरावती जा रही बस हुई पलटी, 25 यात्री हुए घायल (Watch Video)

रविवार को पोटका के बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकीता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टीम ने बेहद सतर्कता के साथ उन्हें बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चों को हिम्मत दी गई और लगातार उनसे संवाद बनाए रखा गया ताकि वे घबराएं नहीं.

बताया गया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पोटका और आस-पास के प्रखंडों के हैं. उनके परिजनों को सूचना दी गई है. कई बच्चों के परिजन उन्हें लेने पहुंच गए हैं. मौसम विभाग के ताजा आंकड़े के अनुसार, 1 जून से 29 जून के बीच पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में कुल 537.9 मिलीलीटर वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य की तुलना में 137 प्रतिशत अधिक है. अगले चार दिनों तक जिले में सामान्य की तुलना में 76 से 100 प्रतिशत तक अधिक बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.

Share Now

\