नई दिल्ली: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है, देश के कई हिस्सों में पारा तेजी से चढ़ने लगा है. खासकर दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों में इस हफ्ते लू चलने की संभावना है, वहीं पूर्वी राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली थी. वहीं अब फिर से दिल्ली का पारा चढ़ता हुआ दिख रहा है. इस हफ्ते दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है यानी दिल्ली वालों को इस हफ्ते लू का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में तेज गर्मी झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री तक रहेगा. 15 अप्रैल को तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है, जो 39 से 41 डिग्री तक जा सकता है. 16 अप्रैल को सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम को हल्के बादल नजर आ सकते हैं. इस दिन अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, और हीटवेव की स्थिति बनने की भी संभावना है.
उत्तर भारत के राज्यों में तेजी से बढ़ रहा तापमान
दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है. आने वाले 5 से 6 दिनों में यह तापमान 3 से 5 डिग्री तक और बढ़ सकता है.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है. गुजरात में 43.6 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अभी तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच है.
हीटवेव अलर्ट जारी
राजस्थान, खासकर पश्चिमी हिस्सों में 16 से 18 अप्रैल तक तीव्र हीटवेव की संभावना है. 14 और 15 अप्रैल को भी कुछ इलाकों में लू चल सकती है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हीटवेव की स्थिति बन सकती है. गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल से तेज गर्मी महसूस की जा सकती है.
पूर्वी राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी
जहां उत्तर भारत गर्मी से जूझ रहा है, वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश और आंधी की संभावना है. झारखंड में 14 और 15 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है. ओडिशा में 15 और 16 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी है. असम और मेघालय में 14 से 16 अप्रैल तक तेज बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे अस्थायी अव्यवस्था हो सकती है.
सावधानी जरूरी
लू और तेज गर्मी से बचने के लिए:
- घर से बाहर निकलते समय सिर और शरीर को ढकें.
- खूब पानी पीते रहें, जूस, छाछ जैसे तरल पदार्थ भी लेते रहें.
- दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप से बचें.
- मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें और खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सावधानियां जरूर अपनाएं.













QuickLY