Kal Ka Mausam, 1 April 2025: उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगी गर्मी, पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

देशभर में मौसम में बदलाव जारी है. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है, वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है.

Photo- X/@Indiametdept

Kal Ka Mausam, 1 April 2025: देशभर में मौसम में बदलाव जारी है. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है, वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और बढ़ेगी. कई इलाकों में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. महाराष्ट्र में आंधी-तूफान की संभावना रहेगी.

इस बीच मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार यानी 1 अप्रैल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल के लिए पूरे भारत का मौसम अपडेट.

ये भी पढें: Delhi Weather: कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में फिर से बढ़ेगा पारा, जानें इस हफ्ते के मौसम का हाल

बारिश और बर्फबारी कहां होगी?

उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश** में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. गंगीय पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में लू (Heatwave) जैसी स्थिति देखी गई. दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का असर तेज होने लगेगा.

बीते 24 घंटे का हाल

मौसम प्रणाली और बदलाव

दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक** एक ट्रफ लाइन फैली हुई है, जिससे इन इलाकों में मौसम में बदलाव हो सकता है. पूर्वोत्तर असम और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है.

 

Share Now

Tags

1 अप्रैल मौसम पूर्वानुमान 31 मार्च का पूर्वानुमान 31 मार्च का मौसम aaj ka mausam aaj ka mosam April 1 Weather Prediction Delhi Weather Forecast for 31 march 2025 Heatwave in India India Weather Update Kal Ka Mausam latest news today live breaking news headlines Rain Forecast in Maharashtra red alert for rain Today's Headlines TODAY'S WEATHER Tomorrow Weather Weather weather forecast today Weather Forecast Tomorrow Yellow alert for rain आज का बारिश का मौसम आज का मौसम आज का मौसम का हाल आज का मौसम कैसा रहेगा आज का मौसम कैसा है आज की सुर्खियां आज बारिश होगी कल का मौसम उत्तर प्रदेश कल का मौसम दिल्ली कल का मौसम बिहार कल का मौसम मध्य प्रदेश कल का मौसम राजस्थान कल मौसम कैसा रहेगा? बारिश कब होगी बारिश का येलो अलर्ट बारिश का रेड अलर्ट भारत में लू भारत मौसम अपडेट भारी बारिश की चेतानवी महाराष्ट्र में बारिश का पूर्वानुमान मौसम मौसम कल मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग मौसम विभाग तापमान बारिश वेदर

\