कोरोना से जंग: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- खराब एंटीबॉडी टेस्ट किट जिन देशों से आए हैं उन्हें वापस भेजे जाएंगे
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, खराब एंटीबॉडी टेस्ट किट चीन समेत जिन देशों से मंगवाए गए थे उन्हें वापस भेज दिए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, उन्होंने बताया, हमने अभी तक इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं किया हैया है.
कोरोना संकट के बीच महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और MoS (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) अश्विनी चौबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा, देश में लगभग साढ़े 5 लाख टेस्ट हो चुका है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद भी हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ी है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबके प्रयासों से हम अपने देश को तीसरे स्टेज पर जाने से बचा पाए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, खराब एंटीबॉडी टेस्ट किट (Faulty Antibody test kits) चीन समेत जिन देशों से मंगवाए गए थे उन्हें वापस भेज दिए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, हमने अभी तक इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं किया हैया है. यह भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 4 मरीजों पर किया गया प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल, नतीजें उत्साहजनक.
डॉ हर्षवर्धन ने लिया स्थिति का जायजा-
कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के तमाम राज्यों के हालात का ब्यौरा वहां के स्वास्थ्यमंत्रियों से लिया. इस बैठक में राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद थे. यह बैठक COVID-19 के प्रबंधन पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा के लिए आयोजित की गई.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, इस बीमारी को कंट्रोल करने में हम बेहतर स्थिति में हैं इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. जहां ज्यादा तकलीफ है वहां हम आपके सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा है,ताकि हमें फीडबैक मिले कि हम आपकी और कैसे मदद कर सकें.
स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को आश्वस्त किया और कहा कि भारत सरकार इस घातक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारगर उपायों के साथ बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार से पार हो गई है वहीं 718 लोगों की मौत हो गई है.