मुंबई: मुंबई से गायब होने को लेकर एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. खबरों की माने तो एचडीएफसी (HDFC) बैंक के वाइस प्रेजिडेंट जिनका नाम सिद्धार्थ संघवी है वे पिछले 5 सितंबर को परेल कमला मिल्स ऑफिस से गायब हो गए हैं. उनके गायब होने की शिकायत परिवार वालों ने मुंबई एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस सिद्धार्थ को ढुढ़ने के लिए लग गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनके बारें में किसी प्रकार का सुराग नहीं लग पाई है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संघवी बुधवार को सुबह कमला में स्थित बैंक दफ्तर में काम के लिए आए थे. शाम को 7 बजे के बाद अपना काम पूरा करने के बाद वेअपने दफ्तर से निकले. लेकिन वे देर रात तक घर नहीं पहुचने पर सुबह परिवार वालों ने उनके गायब होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होन के बाद पुलिस ने संघवी के तलाश के लिए पुलिस और मुंबई क्राईम ब्रांच की दो अलग- अलग दो टीमें बनाई गई है. जो इस केस में जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़े: अलवर लिंचिंग केसः पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
#Mumbai: Vice-president of HDFC Bank Siddharth Sanghvi has been missing from his Kamala Mills office since 5th September. His car was traced at Kopar Khairane area on 6th September. Police has registered a missing person's complaint at NM Joshi Marg police station.
— ANI (@ANI) September 8, 2018
गौरतलब हो कि शुरुवाती जांच में पुलिस को अपरहण की तरह शक जा रहा है. क्योंकि पुलिस ने उनकी कार नवी मुंबई के कोपर खैरने इलाके से बरामद की है. लेकिन दोनों टीमें इस मामले में फिलहाल अभी कुछ कहने से बच रही है. वहीं, इस घटना के बाद सिद्धार्थ के परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. परिवार वाले चाहतें है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अपनी जांच पड़ताल तेज करके सिद्धार्थ को ढुढ़ निकाले.