HCS Preliminary Exam: हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार रात को ट्वीट कर लिखा, कल दिनांक 31 मार्च, 2019 को HCS Preliminary की परीक्षा है. सभी प्रतिभागी बिना किसी टेंशन के शांत मन से परीक्षा दें क्योंकि एकाग्र मन के साथ कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसान हो जाता है और कुछ भी हासिल किया जा सकता है. परीक्षा में बैठने वाले सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं.
कल दिनांक 31 मार्च, 2019 को HCS Preliminary की परीक्षा है। सभी प्रतिभागी बिना किसी टेंशन के शांत मन से परीक्षा दें क्योंकि एकाग्र मन के साथ कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसान हो जाता है और कुछ भी हासिल किया जा सकता है। परीक्षा में बैठने वाले सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
— Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) March 30, 2019
हरियाणा में रविवार को एक साथ 48 एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और एलाइड सर्विस के 118 पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी. हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए 11 शहरों में 448 केंद्र बनाए हैं. करीब एक लाख 33 हजार से अधिक युवा परीक्षा देंगे. यह भी पढ़ें- Bihar BSEB Board 12th Result 2019: बिहार बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 जारी, 79.76 फीसदी छात्र हुए पास
बता दें कि पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश सरकार ने सिख अमृतधारी युवाओं को परीक्षा केंद्र में कृपाण नहीं ले जाने देने का आदेश वापस ले लिया है. अब अमृतधारी सिख युवा परीक्षा के दौरान कृपाण अपने साथ रख सकेंगे.