Bihar board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया. बीएसईबी (BSEB) द्वारा इस साल आयोजित की गई बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया. इस साल 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले 13,15,371 छात्र-छात्राएं में कुल 79.76% छात्रों को सफलता मिली है. इसी के साथ बिहार बोर्ड ने इतिहास रचा है. ऐसा इसलिए कि बोर्ड के परीक्षा खत्म होने के 44दिन बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की घोषित इस परीक्षा में 13,15,371 छात्र-छात्राएं बैठी थी. जिसमें 79.76 फीसदी छात्र पास हुए है. इस परीक्षा में कॉमर्स में पढ़ने वाले छात्र- और छात्राओं ने बाजी मारी है. कॉमर्स के छात्र 93.02 फीसदी, साइंस के 81.20 फीसदी, तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे हैं आर्ट्स के छात्र, जो 76.53 पास हुए हैं. यह भी पढ़े: Bihar BSEB board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट हुआ घोषित, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक
बता दें कि बिहार में बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी 2019 के बीच हुई. इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें राज्यभर से 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 थी. इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्दी आयोजित की गई थी. ताकि छात्रों के परीक्षा को लेकर उन्हें किसी भी तरफ की दिक्कत ना हो.