Gurugram Train Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 3 दोस्‍तों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

Gurugram Train Accident: गुरुग्राम जिले (Gurugram District) में स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टियां मनाने निकले तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.  घटना सोमवार को उस समय हुई, जब गुरुग्राम जिले के गढ़ी से पटौदी जा रहे रेवाड़ी-दिल्ली डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन तीन युवकों को कुचल गई. पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई, जब पीड़ित एक तरफ से आ रही ट्रेन से बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर पहुंचे.

तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान फैजान अहमद, आदिल और साहुल के रूप में हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे और बढ़ई का काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक जब तीनों रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी की तरफ बढ़ रही थी और इससे बचने के लिए वे दूसरे ट्रैक पर चले गए. पीड़ितों ने रेवाड़ी-दिल्ली डीएमयू के डाउन ट्रैक पर आने पर ध्यान नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.