बाबा ज्योतिगिरि महाराज के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज, वीडियो सामने आने के बाद फरार
बाबा ज्योतिगिरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता सुधीर यादव ने मामला दर्ज कराया है. वहीं वायरल वीडियो के कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए बाबा ज्योतिगिरी की कलई खोल दी है. बाबा ज्योतिगिरी महाराज पर यह भी आरोप है कि वो मासूम बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था, और अब तक कईयों साथ यौन शोषण भी कर चुका है. वहीं बाबा ज्योतिगिरी महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि लीक हुई इस क्लिप में महिलाओं के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.
बाबा राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) और आसाराम बापू (Asaram Bapu) के बाद हरियाणा के एक और बाबा की तलाश में पुलिस जुट गई है. वहीं इस बाबा की करतूत सामने आने के बाद से ही वो फरार चल रहा है. दरअसल गुरुग्राम के बहोड़ा गांव के ज्योतिगिरी बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. ज्योतिगिरी बाबा का अश्लील एमएमएस (Jyotigiri Maharaj MMS) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने बाबा ज्योतिगिरी के आश्रम को पुलिस ने सील कर दिया है.
बाबा ज्योतिगिरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता सुधीर यादव ने मामला दर्ज कराया है. वहीं वायरल वीडियो के कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए बाबा ज्योतिगिरी की कलई खोल दी है. बाबा ज्योतिगिरी महाराज पर यह भी आरोप है कि वो मासूम बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था, और अब तक कईयों साथ यौन शोषण भी कर चुका है.
वहीं बाबा ज्योतिगिरी महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि लीक हुई इस क्लिप में महिलाओं के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर में नाबालिग बच्ची के साथ रेप, आरोपी पाखंडी बाबा गिरफ्तार
सुधीर यादव का आरोप है कि आरोपी बाबा ज्योतिगिरी महाराज के कई बड़े नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं जिसके कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने कहा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक सप्ताह से वायरल हो रहा है. वहीं घटना सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा, महिला आयोग समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के पास भेज दी है.
गौरतलब हो कि फरार ज्योतिगिरी महाराज के आश्रम सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि उज्जैन, काशी, हरिद्वार सहित देश के कई अलग-अलग स्थानों पर है. इसके अलावा ज्योतिगिरी महाराज का हरियाणा में एक गाय आश्रय भी है.