Haryana Shocker: पलवल जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, पिता की शिकायत पर केस दर्ज
हरियाणा के पलवल जिले के गांव आल्हापुर से एक 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई.
Haryana Shocker: हरियाणा के पलवल (Palwal) जिले के गांव आल्हापुर से एक 20 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. शहर थाना पुलिस मृतक पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज मांगने और हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. यह भी पढ़े: erala: दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित 19 वर्षीय लड़की की घर में मिली लाश, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
पीड़िता की हत्या को लेकर जांच अधिकारी एएसआई जमील अहमद (Jamil Ahmed) ने बताया कि शिवाला कला पोस्ट गौतम, खैर अलीगढ़ निवासी बलवीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी बेटी नेहा की शादी करीब डेढ़ साल पहले जून 2020 में पलवल के गांव आल्हापुर निवासी अंकुश पुत्र राजबीर के साथ की थी. शादी बड़े ही धूम-धाम के साथ की थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया. लेकिन शादी के बाद से और अधिक दहेज लाने की मांग को लेकर उसकी बेटी को उनका दामाद अंकुश प्रताड़ित करने लगा. जिस बात हो ससुराल जाने के बाद उनकी बेटी कई बार बताया था.
मृतक के पिता बलवीर ने बताया कि 15 दिन पहले की बात है उनकी बेटी फोन कर बताया कि उसका पति दहेज़ को लेकर उसे मारने की कोशिश में उसका गला दबाने की प्रयास किया बेटी रो - रोकर कह रही थी की वह अब यहां नहीं रहना चाहती हैं. आप मुझे यहां से ले जाओ. जिसके बाद वह बेटी के घर पहुंचा. वह चाहता था की बेटी उसके साथ घ चले, लेकिन उसका पति उसे आने नहीं दिया. उसने बेटी को समझा-बुझाकर वापस घर चला आया.
लेकिन शनिवार की शाम को फोन आया की उनकी बेटी नेहा घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नेता के पिता जब बेटी के घर पहुंचे तो देखा की उनकी बेटी घर मे चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके गले पर निशान थे. उनका आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसके पति अंकुश ने उसकी हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया गया है.