हरियाणा: झज्जर में रोहतक- रेवाड़ी हाईवे पर कोहरे की वजह से 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, 7 लोगों के मरने की आशंका
झज्जर में कोहरे के कारण हुआ बड़ा हादसा हुआ (Photo credits: ANI)

राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा के झज्जर में कोहरे के चलते बड़ा हादसा हुआ है. वहां, रोहतक- रेवाड़ी हाईवे पर कोहरे के चलते 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. ख़बरों के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई हैं. ऐसा भी बताया जा रहा हैं कि हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में ऐसे हादसे होते हैं जिसमे कई लोग अपनी जान गवां देते हैं.

बहरहाल, झज्जर में हुए हादसे का एक वीडियो भी सामने आया हैं.

रविवार को भी गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर सुबह के वक्त कोहरे की वजह से ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हुई थी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में मॉब लिंचिंग के शिकार रकबर की पत्नी और उसके तीन बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं.