चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच देश में धड़ल्ले से नकली या तो घटिया किस्म के सामान बाजारों में बेचे जा रहे है. जिन सामानों के ऊपर ब्लिरांड के नाम पर लिखा कुछ होता है और अंदर की क्वालिटी कुछ और होती हैं. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने राज्य में बेचे जा रहे कुछ इसी तरह के सैनिटाइजर ब्रांड (Sanitizer Brands) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 ब्रांडों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जांच में ये सभी ब्रांड के सैंपल विफल मिले हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रर्वाई की गई है.
इन ब्रांडों के खिलाफ किए गए कार्रवाई को लेकर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने कहा कि राज्य के कई जिलों से कई ब्रांड के सैम्पल मंगवाए गए थे. जो जांच में उनके सैम्पल फेल पाए जाने के बाद 11 सैनिटाइजर ब्रांड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. विज ने कहा कि संबंधित ब्रांड का लाइसेंस रद या निलम्बित करने को लेकर भी नोटिस जारी किया है. यह भी पढ़े: कोलकाता की दुकानों से 1400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद, इस मामले में 2 लोग गिरफ्तार
FIRs registered against 11 sanitizer brands due to failure of their samples collected across various districts in Haryana. Along with this, a notice has been issued to cancel or suspend the license of the respective brand: Anil Vij, Health Minister, #Haryana pic.twitter.com/7jUAGpvWVZ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार को लोगों की तरफ से सूचना मिली थी कि राज्य में कुछ सैनिटाइजर कम्पनियां धड़ल्ले से घटिया किस्म के सैनिटाइजर बेच रही हैं. जिसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन को हरियाणा के जिलों में छापेमारी करने के निर्देश दिए गए थे. छापेमारी में कई कंपनियों के ब्रांड के सैम्पल इक्कड़ा करने के बाद जब जांच की गई तो जांच में उनके सैंपल फेल पाए पाए गए. जिसके बाद सरकार की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.