8 साल के मासूम के मुहं में फटा गुब्बारा, सांस रुकने से मौत

हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 8 साल के बच्चे की मुंह में गुब्बारा फटने से मौत हो गई. वह गुब्बारे में मुंह से हवा भर रहा था. ज्यादा हवा होने के कारण वह गुब्बारा फट गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Unsplash)

एक सामान्य से गुब्बारे से किसी की मौत हो सकती सुनने में जरुर अजीब है लेकिन सच है. हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 8 साल के बच्चे की मुंह में गुब्बारा फटने से मौत हो गई. यह बच्चा गुब्बारे से खेल रहा था. दरअसल 8 साल का अनुज अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. तभी वह खेलने के लिए पड़ोस की दुकान से गुब्बारा ले आया. वह गुब्बारे में मुंह से हवा भर रहा था. ज्यादा हवा होने के कारण वह गुब्बारा फट गया. इसके बाद अनुज ने फूटे हुए गुब्बारे को दोबारा मुंह में डालकर फिर से फुला लिया. तभी वह गुब्बारा उसके मुंह के अंदर फूट गया, जिस वजह से फूटे हुए गुब्बारे का एक हिस्सा उसकी सांस की नली में चला गया. सांस की नली में गुब्बारे का हिस्सा जाने पर अनुज वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.

अनुज की हालत देखकर पड़ोस बच्चे घबरा गए, और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आए तो उनके होश उड़ गए. अनुज को इस हालत में देखकर उन्हें कुछ नहीं समझ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. वहां मौजूद बच्चों ने उनको बताया कि अनुज गुब्बारा फुला रहा था और वह उसके मुंह में फट गया. इसके बाद वह गिर गया. यह भी पढ़ें-मुंबई: व्‍हाट्सएप पर चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिला दलाल सहित 4 गिरफ्तार

इसी बीच परिवार के लोग उसे घर के पास में ही बने अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने अनुज के परिवार वालों को बताया कि अनुज की मौत सांस की नली में गुब्बारे का कुछ हिस्सा फंसने से हुई है. फटे हुए गुब्बारे का हिस्सा सांस की नली में जाकर चिपक गया था जिससे सांस ले पाने के कारण पहले अनुज बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई.

Share Now

\