राहुल गांधी की बढ़ेगी ताकत, हार्दिक पटेल आज कांग्रेस में होंगे शामिल

पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वह कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में 12 मार्च को पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस 12 मार्च को यहां अपनी कार्य समिति की बैठक करने जा रही है,जिसके बाद पार्टी गांधीनगर के अदालाज में एक रैली करेगी

राहुल गांधी/ हार्दिक पटेल ( फोटो क्रेडिट - PTI )

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2019) का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र के महासमर में उतरने को तैयार हैं. महासमर के महारथियों के नामों की अब तक घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन पार्टियों में आने और जाने का सिलसिला अब शुरू होने लगा है. जहां एक तरफ कांग्रेस के जामनगर (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वल्लभ धाराविया और माणवदर से चार बार के विधायक जवाहर चावड़ा और धरंगधरा के विधायक परषोत्तम सपारिया ने पार्टी छोड़ दी थी. वहीं कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel)कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में आज 12 मार्च को पार्टी में शामिल होंगे.

पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वह कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में 12 मार्च को पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस 12 मार्च को यहां अपनी कार्य समिति की बैठक करने जा रही है,जिसके बाद पार्टी गांधीनगर के अदालाज में एक रैली करेगी. हालांकि, पटेल की लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना तभी सफल होगी, जब वह कानूनी बाधाओं को पार कर लेंगे. क्योंकि हार्दिक पटेल को 2015 के पाटीदार कोटा आंदोलन से जुड़े एक दंगे के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, उनकी कैद की सजा पर अदलत ने रोक लगा दी लेकिन उनकी दोषसिद्धि निलंबित नहीं की गई.

यह भी पढ़ें:- आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कह गए राहुल गांधी, बीजेपी ने साधा निशाना

बता दें कि लखनऊ में पत्रकारों द्वारा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा था, कि बिल्कुल, हम 2019 में चुनाव लड़ेंगे. गुजरात में हार्दिक पटेल ने जिन पाटीदारों के लिए आंदोलन चलाया था. उनकी आबादी करीब 15 फीसदी है. ऐसे उनके जीतने की उम्मीद काफी जताई जा रही है. वहीं उनकी गुजरात की राजनीति में जबरदस्त पकड़ भी है. फिलहाल जनता की पसंद का अंदाजा तो चुनाव के परिणाम तय करेंगे.

Share Now

\