Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने बदली अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP, जानें क्यों खास है आज का दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने सभी सोशल मीडिया पेज की प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है. उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की तस्वीर लगाई है. प्रधानमंत्री ने लोगों से भी अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने सभी सोशल मीडिया पेज की प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है. उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर में राष्ट्रिय ध्वज 'तिरंगा' की तस्वीर लगाई है. प्रधानमंत्री ने लोगों से भी अपने सोशल मीडिया पेज की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की है. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति इरानी, योगी आदित्यनाथ, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की तस्वीर लगाई है. Tricolour as Social Media Profile Picture: 'आजादी के अमृत महोत्सव' को बनाएं यादगार, WhatsApp, Facebook, Twitter और Instagram में DP पर ऐसे लगाएं तिरंगा.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दो अगस्त का दिन खास है. ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए उत्साहित है, तो हमें अपने तिरंगे के लिए सामूहिक आंदोलन का उत्सव मनाने की जरूरत है. मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंड की डीपी बदल दी है. मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं.'
दो अगस्त का दिन क्यों है खास?
दो अगस्त का दिन इसलिए खास है क्यों कि इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) का जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने पिंगली वेंकैया को याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं महान पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है. तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहें."
पीएम मोदी की अपील
पीएम मोदी ने इससे पहले कहा था, 'सोशल मीडिया पर तिरंगे की तस्वीर लगाने से वेंकैया को एक तरह से सम्मान देना होगा. पीएम मोदी ने मन की बात में तिरंगे को आकार देने में अहम भूमिका निभाने वाली मैडम कामा (भिकाजी रूस्तम कामा) के बारे में भी चर्चा की थी. मन की बात में प्रधानमंत्री ने लोगों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाने की अपील की थी.
पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक, एक Special Movement – 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें. तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है.
आजादी का अमृत महोत्सव
इस 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर के लिए केंद्र ने खास तैयारी की है. देशभर में आजादी के जश्न की झलक दिखने लगी है. डिजिटल दुनिया में राष्ट्रिय ध्वज की तस्वीरें बड़ी संख्या में दिखने लगी हैं वहीं आने वाले 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच करोड़ों घरों में तिरंगा फहराया जाएगा.