Happy New Year 2019: पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया विश, राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं
बता दें कि साल 2019 देश में सियासत के लिहाज से महत्वपूर्ण साल हैं. इस साल लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. इन चुनावों में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीधी टक्कर होगी.
नए साल का आगाज हो गया हैं. 2019 कई लोगों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया हैं. वैसे दुनियाभर के लोगों ने सोमवार की रात पुरे उत्साह से नए साल का स्वागत किया. मंगलवार को सभी अपने परिजनों को विश करने में मसरूफ हैं. इन सब के बीच नेताओं ने भी देशवासियों को नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देशवासियों को नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए। 2019 हमारे परिवारों, हमारे देश और हमारे खूबसूरत ग्रह के लिए आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, "सबको आनंदमय 2019 की शुभकामनाएं. हर कोई स्वस्थ व खुश रहे. 2019 में आप सबकी इच्छाएं पूरी होने की कामना करता हूं."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और ट्वीट किया, "मैं आप सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. "
बता दें कि साल 2019 देश में सियासत के लिहाज से महत्वपूर्ण साल हैं. इस साल लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. इन चुनावों में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीधी टक्कर होगी.