7 साल की हनीफा बनी ‘स्वच्छ भारत’ की एम्बेसडर, टॉयलेट नहीं बनवाने पर पिता की शिकायत लेकर गई थी थाने
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

वेल्लूर: सेकंड क्लास में पढ़ने वाली हनीफा जरा (Hanifa Jara) को स्वच्छ भारत का एम्बेसडर बनाया गया है. दरअसल तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लूर में रहने वाली मासूम बच्ची घर में टॉयलेट नहीं बनवाने पर अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने हनीफा के घर पर टॉयलेट का निर्माण करवाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेल्लूर जिले कि अंबुर इलाके में रहने वाली सात साल की हनीफा को नगर पालिका का स्वच्छ भारत एम्बेसडर बनाया गया है. उसने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने पिता पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. दरअसल हनीफा के पिता ने उससे टॉयलेट बनवाने का वादा पूरा नहीं किया. जिससे नाराज होकर हनीफा शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची.

हनीफा के मुताबिक उसके पिता ने वादा कहा था कि अगर वह क्लास में फर्स्ट आएगी तो घर में टॉयलेट बनवा देंगे लेकिन हर साल फर्स्ट आने के बाद भी टॉयलेट नहीं बनवाया. हनीफा ने कहा कि मुझे घर बाहर खुले में टॉयलेट जाने में शर्म आती है.

हनीफा की मां मेहरीन के मुताबिक, उसकी बेटी का हाफ ईयरली एग्जाम चल रहा है. परीक्षा देने के बाद वो थाने जाने की जिद करने लगी. उसे पिता की आर्थिक स्थिति के बारे में काफी समझाया गया लेकिन वो नहीं मानी. रविवार की रात से उसने खाना भी नहीं खाया है और सिर्फ एक ही जिद लगा रखी थी.