Haldwani Riots: मुख्यमंत्री धामी ने घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए
Pushkar Singh Dhami (Photo Credit: ANI)

देहरादून/हल्द्वानी, 9 फरवरी : हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्‍त किए जाने का कवरेज करने गए पत्रकारों पर उपद्रवी तत्‍वों द्वारा हमले किए जाने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने घायल पत्रकारों के जल्‍द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. यह भी पढ़ें : Haldwani Riots: हल्द्वानी की घटना के बाद देहरादून में भी प्रशासन अलर्ट पर, संवेदनशील इलाकों का डीएम-एसएसपी की संयुक्त टीम कर रही दौरा

उधर, नैनीताल के जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्‍होंने कहा, "हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है. साथ ही नुकसान की भरपाई दंगाइयों को ही करना होगा. घटना के बारेे में और जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे."

उन्होंने कहा कि इस घटना पर पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रुकने वाला नहीं है.