कमल नाथ की लाशें गिनने और आग लगाने की आदत: विष्णु दत्त शर्मा, मध्य प्रदेश बीजेपी यूनिट अध्यक्ष

बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोला और कहा कि, "कांग्रेस नेताओं ने 1984 के दंगों में लाशें बिछायी थीं. उस दंगे में कमलनाथ के हाथ जले हुए हैं.

कमलनाथ (Photo Credits: ANI)

छतरपुर, 1 जून: बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोला और कहा कि, "कांग्रेस नेताओं ने 1984 के दंगों में लाशें बिछायी थीं. उस दंगे में कमलनाथ के हाथ जले हुए हैं. उस घटना की आज भी जांच चल रही है, जिसमें कमलनाथ आरोपी हैं. जब देश में आपातकाल लगा था उस समय संजय गांधी के मुख्य सलाहकार कमलनाथ ही थे. कमलनाथ को लाशें गिनने और आग लगाने की आदत है. कांग्रेस ने हमेशा देश को लूटने का काम किया है." खजुराहो संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि, "कांग्रेस के नेता सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. सेवा करना उनके बस की बात नहीं है. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए 10 साल और कमलनाथ ने 15 महीने में मध्यप्रदेश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस के यह दोनों नेता भ्रष्टाचार के सिरमौर रहे हैं." यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार का फैसला- फिलहाल नहीं होगा पंचायत चुनाव, परामर्शी समिति का होगा गठन

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए 287 करोड़ का घोटाला किया लेकिन उसमें से 287 रूपए किसी अस्पताल, गरीब को दान देने का काम नहीं किया. शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने विधायकों से आग लगाने की बात करते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जनता उन्हें सुन रही है, जो कभी भी उन्हें माफ नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि, "पं. नेहरू ने मेरा भारत महान का नारा दिया वहीं कमलनाथ पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद, चीन, इटली और सोनिया गांधी के इशारे कहते हैं कि भारत बदनाम है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमलनाथ जैसे लोग भारत को बदनाम करने में पीछे नहीं हैं."

Share Now

\