Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद के लिए आज अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी अदालत में होगी सुनवाई

सर्वे में मस्जिद के तालाब में शिवलिंग मिलने का बड़ा दावा भी सामने आ चुका है. ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ सबकी नजरें टिकी हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद (Photo Credit : Twitter)

Gyanvapi Masjid Case: बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सर्वे के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की इस याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को देखेगी. बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के सर्वे पर रोक से इनकार के बाद ये याचिका दाखिल की है. याचिका में दलील दी गई है कि प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत सभी धार्मिक स्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाए रखना अनिवार्य है. Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर बोले ओवैसी, 'ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है. उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया. हालांकि, मुस्लिम पक्ष लगातार शिवलिंग मिलने के दावे को खारिज कर रहा है.

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) में देरी हो सकती है. कोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि अभी रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा. ऐसे में सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश हो पाना मुश्किल लग रहा है. कोर्ट कमिश्नर आज अदालत से वक्त मांग सकते हैं.

सर्वे में मस्जिद के तालाब में शिवलिंग मिलने का बड़ा दावा भी सामने आ चुका है. ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ सबकी नजरें टिकी हैं. ज्ञानवापी मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष आज हाईकोर्ट में भी अपील कर सकता है. मस्जिद में वजू वाली जगह सील करने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रहा है.

Share Now

\