Gwalior Dog Attack: एमपी के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला, चेहरे का मांस नोंचकर चबा गए!

ग्वालियर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला ग्वालियर जिले के गोल पहाड़ियां स्थित मेहंदी वाले सैयद इलाके का है. यहां एक पांच साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बानाया है.

(Photo Credits FB)

Gwalior Dog Attack: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला ग्वालियर जिले के गोल पहाड़ियां स्थित मेहंदी वाले सैयद इलाके का है. सुबह-सुबह मनोज प्रजापति का पांच साल का बेटा नरसिम्हा हाथ में प्लास्टिक का क्रिकेट बैट लेकर पास की दुकान से बिस्किट लेने गया था. उसके हाथ से बैट नीचे गिर गया और जब वह मासूम बैट को उठाने के लिए झुका, तो बिस्किट देखकर एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया.

बच्चे के चेहरे पर आए 25 टांके


आवारा कुत्तों ने बच्चे पर इस कदर हमला किया कि कुत्तों ने मासूम को इस तरह नोचा कि उसके चेहरे का मांस तक नोच डाला। इससे मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार, बच्चे के चेहरे पर करीब 25 टांके आए हैं. यह भी पढ़े: Dog Attack on Girl: घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हमले में बच्ची की हुई मौत, सहारनपुर की घटना से लोगों में आक्रोश

अस्पताल के डॉक्टर की चेतावनी


जहां बच्चे का इलाज चल रहा है, वहां के डॉक्टर ने कहा कि प्रतिदिन जिले से कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं. प्रशासन को कुत्तों के हमलों को रोकने के लिए शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है.

कुत्तों के हमलों को लेकर लोग में गुस्से में


जिले में आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर लोग काफी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, खासकर ये कुत्ते सुबह के समय स्कूल जाते बच्चों पर हमला कर देते हैं. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके.


Share Now

\