Guwahati: असम के लापता हुए 4 लोगों के शव अरुणाचल प्रदेश में मिले, गहरी खाई में गिर गई थी कार
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

गुवाहाटी, 22 जुलाई: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में मंगलवार से लापता असम (Assam) के चार लोग शुक्रवार को मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, वे एक साहसिक यात्रा के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग गए थे और राज्य के पश्चिमी कामेंग जिले से लापता हो गए थे. उनके शव (Dead Body) उसी इलाके में रखे गए हैं. फरीदाबाद में खौफनाक वारदात, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर प्यार में रूकावट बन रहे पति की गला रेतकर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

युवकों की पहचान नयन बसुमतारी (30), हिरोक बोरो (32), बेदांता बरमहेला (30) और संजीव दास (34) के रूप में हुई है.सूत्रों के अनुसार, वे 19 जुलाई को एक कार में नगांव से तवांग जा रहे थे और उसी दिन लापता हो गए थे.

पश्चिम कामेंग जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार व्यक्तियों के शव और उनकी कार जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, भालुकपोंग क्षेत्र के पास सेसा झरने से कुछ किलोमीटर आगे एक नदी तट के पास एक गहरी खाई में पाए गए.

अधिकारी ने कहा कि घने कोहरे के कारण उनकी कार सड़क से फिसल गई होगी, हालांकि दुर्घटना के सही कारण का पता नहीं चल सका है.पुलिस ने उनके शवों को खाई से निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

चारों पुरुषों के परिवार भी उनके ठिकाने से अनजान थे क्योंकि घर छोड़ने के बाद से वे उनसे कोई संपर्क स्थापित नहीं कर सके. इस बीच, लापता व्यक्तियों के दोस्तों और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर नेटिजन्स से उनका पता लगाने में मदद की अपील की थी.