अचानक हुई बारिश और तूफान से गुवाहाटी एयरपोर्ट को नुकसान, कई उड़ानें की गई डायवर्ट-Video
Credit-PTI

असम राज्य में तेज बारिश ने और तुफान ने नागरिकों का काफी नुकसान किया है. आप देख सकते एयरपोर्ट में पानी ही पानी दिखाई देर रहा है , इसके साथ ही एयरपोर्ट की चथ से भी पानी टपक रहा है. Gopinath Bordoloi इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तेज बारिश के कारण कुछ समय के लिए परिचालन Operations रोके गए तो वही 6 असम राज्य किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ एयरपोर्ट परिसर में एक बड़ा बड़ा पेड़ भी जमीन से उखड गया है. एयरपोर्ट की व्यवस्था को फिर से व्यवस्थित करने के लिए काफी समय लगा. यह भी पढ़े :Delhi Fire: दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में एक कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

देखें वीडियो :