Gurugram: बुजुर्ग महिला से दो करोड़ रुपये की ठगी, ठगों ने बिछाया ऐसा जाल कि गहने गिरवी रखने और प्लॉट बेचने को हुई मजबूर
हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक 61 साल की बुजुर्ग महिला से दो करोड़ रुपये की ठगी हो गई. महिला को सीमा शुल्क निकासी के बहाने चंगुल में फंसाया गया.
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक 61 साल की बुजुर्ग महिला से दो करोड़ रुपये की ठगी हो गई. महिला को सीमा शुल्क निकासी के बहाने चंगुल में फंसाया गया. पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम की एक 61 वर्षीय महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक व्यक्ति द्वारा कस्टम क्लीयरेंस के बहाने कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई. पुलिस ने कहा कि सुनीता कपागुंता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिसंबर 2022 में उन्हें एक ऐसे व्यक्ति से फॉलो रिक्वेस्ट मिली जिसने खुद को ब्रिटिश एयरवेज का पायलट बताया. Online Fraud Mumbai: यूट्यूब लिंक लाइक करने को कहा और महिला के 14.3 लाख किए चंपत, नए तरीके का फ्रॉड.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पांच दिसंबर को बुजुर्ग महिला से कहा कि उसके पास आईफोन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घड़ी, एक्सेसरीज और कैश जैसे गिफ्ट आइटम के साथ एक सरप्राइज पैकेज है. इसके लिए आपको अपना पता और फोन नंबर देना होगा. आरोपी ने आगे कहा कि अगर महिला उसे 35 हजार रुपये देगी, तो वह सरप्राइज पैकेज उसे भेज देगा.
पुलिस ने कहा कि जब पीड़ित महिला ने रुपयों का भुगतान किया, तो उसके पास एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी के रूप में एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और उसे एक लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा. जुर्माने की रकम वापस पाने के धोखेबाज के आश्वासन पर महिला ने 95,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ समय बाद उसने फिर से महिला को फोन किया.
पुलिस ने कहा कि जब पीड़ित महिला ने रुपयों का भुगतान किया, तो उसके बाद महिला को एक कॉल आया. शख्स ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी बताया और उसे एक लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा. जुर्माने की रकम वापस पाने के धोखेबाज के आश्वासन पर महिला ने 95,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए.
कुछ समय बाद शख्स ने फिर से महिला को फोन किया. इस बार आरोपी ने महिला को कहा कि USD से INR में मुद्रा एक्सचेंज करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र के लिए दो लाख रुपये का भुगतान करना होगा. महिला एक बार फिर शख्स की बातों में आ गई.
इसके बाद आरोपी ने 9 दिसंबर को महिला को एक अन्य नंबर से एक एसएमएस किया, जिसमें दावा किया गया कि यह 'संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी विभाग' से है. उन्हें पैकेज के लिए एक निकासी फॉर्म प्राप्त करना था, जिसके लिए भुगतान करना होगा.
महिला ने कहा मुझे मुथूट फाइनेंस के साथ अपने सभी गहनों पर लोन लेने के लिए मजबूर किया गया था और आरोपी ने मुझे उस लोन के रुपयों को भी ट्रांसफर करने के लिए कहा. महिला ने अपने खाते से 35 लाख रुपये ट्रांसफर किए और 50 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए एक प्लॉट भी बेच दिया. इन सब के बाद महिला को पता चला कि उससे लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है.