Gurugram: 12 किमी के ग्रीन कॉरिडोर से मेदांता अस्पताल में हुई लंग्स की डिलीवरी

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक एंबुलेंस के लिए 12 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया, इसके जरिए नागपुर से लंग्स को आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल तक पहुंचाया गया.

Gurugram Traffic Police (Photo Credit: IANS)

गुरुग्राम, 23 अप्रैल: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक एंबुलेंस के लिए 12 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया, इसके जरिए नागपुर से लंग्स को आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल तक पहुंचाया गया. डीसीपी (ट्रेफिक) वीरेंद्र विज ने कहा, गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से मेदांता अस्पताल सेक्टर-38 तक दूरी तय करने के लिए 15 से 20 मिनट लग जाते है, लेकिन ग्रीन कॉरिडोर की मदद से लंग्स को महज 6 मिनट में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. यह भी पढ़ें:

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए समय सीमा अक्सर सात से आठ घंटे तक सीमित होती है, भारी ट्रेफिक के कारण, एंबुलेंस अक्सर महत्वपूर्ण समय गंवा देती हैं. उन्होंने कहा, गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मार्ग पर सिग्नल-फ्री ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया जाए, ताकि महत्वपूर्ण समय की बचत हो सके और मरीज को ऑर्गन की समय पर डिलीवरी हो सके.

Share Now

\