गुरुग्राम: बाइक सवार दंपति को स्कूल बस ने रौंदा, पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम के सेक्टर 44 में गुरुवार को एक स्कूल बस ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई. बस दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की थी.

गुरुग्राम: बाइक सवार दंपति को स्कूल बस ने रौंदा, पुलिस जांच में जुटी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर 44 में गुरुवार को एक स्कूल बस ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई. बस दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की थी. पुलिस अधिकारी अनिल यादव ने कहा कि पीड़ितों की पहचान गयासुदीन (45) और उसकी पत्नी अंजू के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में बतौर हेल्पर काम करते थे.

घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए.

घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात अवरुद्ध किया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितरकिया.

यादव ने कहा,"मृतक जोड़ा पश्चिम बंगाल से था और यहां किराए पर रहता था. मामले की जांच शुरू कर दी गई है."


संबंधित खबरें

तमिलनाडु में रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बताया खतरनाक मानसिकता

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे अहान की साथ शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

होली के कारण 15 फरवरी को हिंदी की परीक्षा न देने वाले 12वीं के छात्रों को मिलेगा एक और मौका मिलेगा; CBSE का बड़ा फैसला

\