पबजी ने किया एक और घर बर्बाद, महिला को पबजी पार्टनर से हुआ प्यार, पति से मांगा तलाक
पबजी (File Photo)

दुनिया भर में पबजी गेम ने बच्चों, महिलाओं और युवाओं को बिगाड़कर रख दिया है. ये गेम खेलने की लोगों को लत लग गई. इस गेम का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पबजी गेम ने एक और घर  बर्बाद कर दिया है. जी हां अहमदाबाद की एक महिला को उसका पबजी पार्टनर इतना पसंद आया कि उसने अपने पति से तलाक की डिमांड कर डाली. ये महिला एक बच्चे की मां है उसने तलाक के लिए वुमन हेल्पलाइन की मदद मांगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का उसके पति से किसी तरह का विवाद नहीं है. उसे उसका पबजी पार्टनर बहुत पसंद है और वो उसके साथ रहना चाहती है इसलिए पति से तलाक चाहती है.

हेल्प लाइन नंबर 181 की महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाली महिला की उम्र 19 साल है. 18 की उम्र में उसकी शादी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर से हुई. महिला को एक बेटी है. महिला को पबजी खेलने की इतनी बुरी लत लग गई है कि वो काम- धाम छोड़कर दिन भर पबजी खेलती है. गेम खेलते-खेलते उसे अपने पबजी पार्टनर से प्यार हो गया है और अब वो पति से तलाक चाहती है. गेम की वजह से महिला का पति से झगड़ा भी हो गया जिसकी वजह से वो अपने मायके में रह रही है. पुलिस ने महिला को इस बारे में सोच-समझकर फैसला लेने को कहा है.

यह भी पढ़ें: PUBG ने छीनी एक और जिंदगी, तेलंगाना में 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पति के पबजी खेलने से मना करने पर महिला ने पति से तलाक की मांग कर डाली. महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर पति की शिकायत की. पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. पति अपनी पत्नी को गेम खेलने से इसलिए रोक रहा था क्योंकि उसे डर था कहीं उसे गेम की लत न लग जाए.

पबजी गेम की लत को लेकर आए दिन कई मामले सामने आते रहते हैं. इसकी लत में कई लोगों की मौत की भी खबरें आ चुकी हैं. इस गेम को बैन करने के लिए सरकार कार्रवाई भी कर रही हैं.