गुजरात के राजकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 मापी गई तीव्रता

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर 12.57 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. एएनई की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.4 मापी गई है. वहीं भूकंप का केंद्र राजकोट से उत्तर-पश्चिम में 83 किमी दूर था. इस बीच अच्छी खबर ये रही कि किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को भी गुजरात के लगभग सभी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जो रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता था. वहीं इस भूकंप के कंपन के बाद क्षण भर के लिए आए भूकंप से दहशत पैदा हो गई और लोग सुरक्षा के लिए सड़कों पर निकल आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर 12.57 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. एएनई की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.4 मापी गई है. वहीं भूकंप का केंद्र राजकोट से उत्तर-पश्चिम में 83 किमी दूर था. इस बीच अच्छी खबर ये रही कि किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को भी गुजरात के लगभग सभी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जो रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता था. वहीं इस भूकंप के कंपन के बाद क्षण भर के लिए आए भूकंप से दहशत पैदा हो गई और लोग सुरक्षा के लिए सड़कों पर निकल आए.

रविवार को आए भूकंप के बाद राज्य के सीएम कच्छ, राजकोट और पाटन के जिला कलेक्टरों से बात की है. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय और तैयार रहने का निर्देश दिया है. बता दें कि सोमवार को गुजरात आलावा जम्मू-कश्मीर में भी तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल की भूकंपीय गतिविधियों को महसूस किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) के निदेशक बी.के. बंसल ने कहा था कि भूकंपीय गतिविधियों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि भूकंप के जोखिम को घटाने के लिए तैयारियां और शमन उपाय करना महत्वपूर्ण है. ( एजेंसी इनपुट)

Share Now

\