वडोदरा: गुजरात (Gujarat) से निर्दोष पशु के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां वडोदरा (Vadodara) के निवासी ने एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई की और उसे सड़क किनारे फेंकने से पहले 500 मीटर तक बाइक से बांधकर घसीटा. एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने इस शख्स को जानवर के साथ इस तरह की बर्बरता करते देखा तो पुलिस को सूचित किया. गुरुवार (मार्च 18) की रात थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान एजाज शेख (Ejaz Sheikh) के रूप में हुई है. Animal Cruelty: मुंबई के कलिना में शख्स ने कुत्ते का किया बलात्कार, पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद.
पुलिस ने कहा है कि एजाज शेख को 'लर्निंग डिसेबिलिटी' है, वो चीजें जल्दी भूल जाता है. गुरुवार रात स्थानीय लोगों ने वार्ड 8 कार्यालय के पास एक घायल कुत्ते के पड़े होने की सूचना दी. शहर में पशु अधिकार के लिए कार्य करने वाले दयानंद त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें रात के 8 बजे किसी ने फोन कॉल कर के सूचना दी कि वार्ड संख्या 8 में एक कुत्ता घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. उन्होंने देखा कि कुत्ते के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी हुई है. कुत्ते को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. कुत्ते के दांत भी टूटे हुए पाए गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आरोपी ने पहले कुत्ते की पिटाई की और फिर उसे बेल्ट से बांध दिया और रॉड से मारता रहा. फिर आरोपी ने कुत्ते को अपनी स्कूटी से बांध दिया और सड़क किनारे उसे फेंकने से पहले 500 मीटर तक घसीटा. पुलिस ने आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है.