Gujarat Unlock: गुजरात में 31 जुलाई से कोरोना प्रतिबंधों में और ढील का ऐलान, जानें- कहां मिलेगी कितनी छूट

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने आज (28 जुलाई) कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वर्तमान में लागू नाइट कर्फ्यू को 31 जुलाई से 1 घंटे कम करने का निर्णय लिया गया. पहले इन शहरों में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था, जो अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा. जबकि रात 10 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने आज (28 जुलाई) कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वर्तमान में लागू नाइट कर्फ्यू को 31 जुलाई से 1 घंटे कम करने का निर्णय लिया गया. पहले इन शहरों में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था, जो अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा. जबकि रात 10 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे.

राज्य में 31 जुलाई से खुले स्थानों में सार्वजनिक समारोहों में 400 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. जबकि बंद स्थानों में 50 फीसदी तक बैठने की क्षमता तक लोग शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही आगामी गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के लिए सार्वजनिक रूप से अधिकतम 4 फीट की गणेश प्रतिमा की स्थापना की अनुमति दी गई है.

इससे पहले राज्य सरकार ने निजी लैब द्वारा कराई जा रही आरटी पीसीआर जांच की दरों को 700 रुपये से घटाकर 400 रुपये करने का फैसला लिया. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि आरटी पीसीआर जांच के वास्ते घरों या अस्पतालों से एकत्र किये गए नमूनों के लिए निजी प्रयोगशालाएं 550 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकती. पहले इसके लिए 900 रुपये लिए जाते थे.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच करने वाली निजी प्रयोगशालाएं 4,000 रुपये की बजाय अब 2,700 रुपये लेंगी. उन्होंने कहा कि निजी रेडियोलॉजी केंद्र ‘हाई रेजोल्यूशन’ सीटी स्कैन के लिए 2,500 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे.

गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि जिन बच्चों के माता या पिता की कोविड के कारण मौत हो गई है उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दो हजार रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आये और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने की दर 98.74 प्रतिशत है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 312 है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\