Gujarat: पति के अफेयर से 28 वर्षीय विवाहिता की उजड़ी जिंदगी, सेक्स से किया वंचित, मारपीट का भी आरोप
कहते है पति-पत्नी के बीच का रिश्ता ऐसा होता है कि वह एक-दूसरे की भावनाएं बिना कहे ही समझ जाते हैं. लेकिन गुजरात (Gujarat) के शाहीबाग (Shahibaugh) की एक विवाहिता का जीवन बिना प्यार के नर्क सा बन गया. शाहीबाग निवासी 28 वर्षीया ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध (Extramarital Affair) है, जिस वजह से उसे करीब दो साल से यौन संबंध से वंचित रहना पड़ा है. साथ ही महिला ने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
अहमदाबाद: कहते है पति-पत्नी के बीच का रिश्ता ऐसा होता है कि वह एक-दूसरे की भावनाएं बिना कहे ही समझ जाते हैं. लेकिन गुजरात (Gujarat) के शाहीबाग (Shahibaugh) की एक विवाहिता का जीवन बिना प्यार के नर्क सा बन गया. शाहीबाग निवासी 28 वर्षीया ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध (Extramarital Affair) है, जिस वजह से उसे करीब दो साल से यौन संबंध से वंचित रहना पड़ा है. साथ ही महिला ने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. Uttar Pradesh: विवाहिता से दुष्कर्म में तीन को बीस-बीस साल का कारावास
बुधवार को माधवपुरा पुलिस स्टेशन (Madhavpura Police) में शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने कहा कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि दाहोद (Dahod) के रहने वाले उसके पति की पहले दो बार शादी हुई थी. शिकायतकर्ता, जो एक पुलिसकर्मी की बेटी है, ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि उसके पति के साथ उसके संबंध तब तक ठीक थे जब तक उसका 2019 में किसी अन्य महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं था.
पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा कि अन्य महिला के संपर्क में आने के बाद पति से उसके रिश्ते बिगड़े. पीड़िता ने कहा “पति ने मुझसे प्यार करना बंद कर दिया और मेरे साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए. जब मैंने शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार मांगा, तो उसने मुझे गालियां दीं और पीटा.”
उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घरेलू खर्च के लिए पैसे देना बंद कर दिया और वह पैसों को प्रेमिका पर खर्च करने लगा. उसने दावा किया कि प्रेमिका उसे फोन कर पति को छोड़ने के लिए कहती है. उसने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि उसके पति की प्रेमिका ने ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
जब उसने अपने ससुराल वालों के सामने इस मुद्दे को उठाया तो उन्होंने कथित तौर पर उसके पति के व्यवहार के लिए उसे दोषी ठहराया और उसे छोड़ने के लिए कह दिया. जिसके बाद वह जुलाई में अपने पिता के घर लौट आई. इसके बाद उसके परिवार और समुदाय के सदस्यों ने भी पति को समझाकर सुलह कराने की कोशिश की. हालांकि वह कामयाब नहीं हुए. अंत में महिला ने पुलिस से संपर्क किया और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया.