वडोदरा: 45 दिन की मासूम के लिए पुलिसवाला बना कलयुग का 'वासुदेव', टब में रखकर यूं बचाई जान- देखें Video
पुलिसवाला बना कलयुग का 'वासुदेव' (Photo Credits- ANI)

गुजरात (Gujarat) में इन दिनों मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वडोदरा (Vadodara) में भी हालात खराब हैं. वडोदरा शहर और आसपास में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. राहत और बचाव एजेंसियों ने 5000 से अधिक लोगों को 26 निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इसी बीच एक पुलिसकर्मी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पुलिसकर्मी ने वासुदेव की तरह 45 दिन की एक बच्ची की जान बचाई. गर्दन तक गहरे पानी में उतरकर बच्चे की जान बचाई.

पुलिसकर्मी ने बच्चे को एक टब में सिर के ऊपर रखा था. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिसकर्मी बाढ़ के पानी में उतरकर अपने सिर पर बच्ची को रखकर बाहर निकाल रहे हैं.

पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाई बच्ची की जान-

पुलिस उप-निरीक्षक गोविंद चावड़ा (Govind Chavda) ने विश्वामित्रि रेलवे स्टेशन के पास देवीपुरा इलाके में 45 दिन की एक बच्ची को बचाया. गोविंद चावड़ा ने कहा, "मैं और टीम के अन्य सदस्यों को देवीपुरा पहुंचने के लिए बाढ़ वाली सड़कों से गुजरना पड़ा. हमने एक पोल को रस्सी से बांध दिया ताकि लोग इसे पकड़कर आगे बढ़ सकें क्योंकि पानी गर्दन से गहरा था." गोविंद चावड़ा ने आगे कहा, "हमें पता चला है कि एक बच्ची और उसकी मां बाढ़ के घर में फंसे हुए थे. मैंने महिला से कहा कि वह हमें एक प्लास्टिक का टब दे क्योंकि उस लड़की को मेरे हाथों में सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा था."

देखें- Video- 

उन्होंने कहा, "हमने टब में कुछ कपड़े रखे और फिर उसमे बच्ची को डाल दिया. जिसके बाद मैंने अपने सिर पर टब रखा और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए 1.5 किमी तक पांच फीट गहरे पानी से गुजरा. हमने उस बच्ची की मां को भी बचाया." इस घटना के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है.